
जालौन।प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस महकमे में एक बार फिर 111 पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया।
जिसमे जनपद जालौन से भी तीन क्षेत्राधिकारियों का गैर जनपद में स्थानातरण किया गया।
जिसमे जालौन क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम, उरई क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार,माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा का स्थानांतरण हुआ है।
1-उरई सीओ सन्तोष कुमार का ट्रांसफर उरई से अम्बेडकर नगर हुआ।
2-माधौगढ़ सीओ संजय शर्मा का ट्रांसफर माधौगढ़ से फ़तेहपुर हुआ।
3-जालौन सीओ सुबोध गौतम का ट्रांसफर जालौन नगर से आज़मगढ़ हुआ।
रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।