शनिवार को देर शाम तावडू खंड के धुलावट गांव के समीप सोहना रोड पर एक ओवरलोड़ डंपर व सेंटरों कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सेंटरो चालक फारुख पुत्र याकूब निवासी धुनेला सोहना की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रुह कांप उठी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी। मृतक के भाई मुबारिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई शनिवार को देर शाम सोहना से भिवाडी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अपनी सेंटरो कार को लेकर धुलावट गांव के समीप पहुंचा तो सामने से पत्थरों से भरकर आ रहे एक हाइवा ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौत हो गई, हादसे को अंजाम देकर हाइवा चालक मौके पर फरार हो गया। जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हाईवा चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई कर डंपर चालक को गिरफ्तार करेगी।
कार व डंपर की भिडंत में युवक की दर्दनाक मौत
Related Posts
UP: 4 बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर
📌चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार,पहले भी कर चुकी है पति को मारने की कोशिश श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश में बेवफा पत्नियों की पतियों को छोड़कर भागने की…
UP: 3 बच्चों की मां देवर के साथ हुई फरार,पैसे और जेवर ले गई साथ,बच्चे पुलिस से लगा रहे गुहार
हापुड़।उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में तीन बच्चों की मां अपने देवर के साथ फरार हो गई।काफी खोजबीन के बाद भी जब पत्नी नहीं मिली तो पति तीन…