जालौन-आगामी लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर ने 1500 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया और इसके 10% को रिजर्व में रखा गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट,को प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद जालौन में प्रत्येक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए । और जो मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। उनके लिए बूथ पर चाय और सेल्फी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, और प्रत्येक बूथ पर प्रथम तीन मतदाताओं के लिए मिष्ठान आदि की व्यवस्था की गई है। जनपद जालौन में कुल 1241194 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार के गठन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे,, जिसमें 677300 पुरुष मतदाता,, 563842 महिला मतदाता,, 9240 दिव्यांग मतदाता हैं,, 1509 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं 1030 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 6646 कर्मचारी करायेगे मतदान