
कानपुर देहात बेहमई फैसले में आया नया मोड़
पत्रावली से मूल केस डायरी गायब
24 जनवरी को लापता मूल केस डायरी को सबमिट करने की डेट वही न्यायाधीश ने संबंधित केस डायरी लापता होने पर लिपिक को लगाई फटकार और 24 जनवरी तक केस डायरी कोर्ट में पेश करने की बात कही
बेहमई काण्ड का फैसला टला
बेहमई काण्ड में एक बार फिर तारीखों का सिलसिला शुरू
39 साल से सिर्फ मिल रही है तारीख
वादी पक्ष एक बार फिर हुआ हताश
14 फरवरी 1981 को दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने 21 लोगो को गोलियों से भून कर उतारा था मौत के घाट
राजपुर थाने के बेहमई गांव में हुआ था नरसंहार