उरई ,जालौन। एसओजी एवं थाना एट पुलिस की संयुक्त टीम ने बकरी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 02 अन्तर्रजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व में एसओजी एवं थाना एट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बकरी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 02 अन्तर्रजनपदीय अभियुक्तों को चोरी की 07 अदद बकरियों तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप एवं अवैध असलाह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार कल 10 मई को वादी द्वारा अपने घर के बाहर बंधी 7 बकरियां अज्ञात चोरों द्वारा पिकअप में भरकर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना एट में मु0अ0सं0 72/25 धारा 303(2) बीएनएस एवं कोतवाली कोंच में अन्य वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 109/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।
आज दिनांक 11 मई को एसओजी एवं थाना एट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्त अरमान कुरैशी पुत्र असगर उम्र करीब 22 वर्ष नि0 तालपुरा थाना कोतवाली जनपद झांसी, सुनील चौधरी पुत्र स्व० शिवदयाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी नारायन वाग चौराहा के पास थाना नवावाद जनपद झाँसी को कोटरा मोड़ अंडर पास कस्वा व थाना एट जिला जालौन के पास से गिरफ्तार कर चोरी के 07 बकरे/बकरियों की बरामदगी की गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछ-ताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम लोग सड़क के किनारे चरवाहों की बकरे बकरी चोरी करते हैं तथा पिकअप में डालकर भाग जाते तथा उन्हें बेंचकर जो पैसा प्राप्त होता है, उसे हम अपनी जरूरतों एवं शौक पर खर्च कर देते हैं। आज हम लोग इन बकरे/बकरियों को बेचने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के कुछ बकरे बकरियां बेच कर प्राप्त धन
8,000/- रूपये नगद ,01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश