
झाँसी: आज संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में मदर टेरेसा आश्रम में भोजन वितरण का प्रोग्राम सरावगी की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर समिति की अध्यक्षा मंजू सरावगी ने कहा कि मानवता की सेवा करने हमारा सर्वोच्च धर्म है और मेरी समिति आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेगे
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे राजेश्वरी सिह गजाला सादाय फराज शिट्टीको निशान्त जगतापदार मिथलेश कुशवाहा सुनीता सिंह सुबोध कयन संजना सिंह अंजमा गुप्ता शनी नीलम यादव सुनीता कुशवाहा पुष्पा सिह आशा अनिकेत सिह आदि उपस्थित रहे।