उरई(जालौन)।जनपद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन शौचालयों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सख्त लहजे में कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए है। विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 60 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है, जो अत्यंत खेद जनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यों में तेजी लाकर समयवद्ध रूप कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित उत्तरदायी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने 574 ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों के सुचारूरूप से संचालन के निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि शौचालयों के बंद रहने की लगातार शिकायतें विभिन्न स्रोतों से मिल रही हैं। जैविक कचरा प्रबंधन हेतु स्थापित आर.आर.सी. केंद्रों की भी अनदेखी ना की जाए इन्हें क्रियाशील कर ग्राम को स्वच्छ रखा जाए । जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक शौचालयों व आर.आर.सी. केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए और इन सभी केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित कर नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए ।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो जिला समन्वयक , ब्लॉक समन्वयक और सहायक विकास अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उनकी समीक्षा कर उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि उपरोक्त पदाधिकारी उक्त चयनित ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह कम से कम 10 ग्रामों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और संचालन का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। जनपद की 29 पेरी-अर्बन ग्राम पंचायतों के 38 सम्मिलित ग्रामों में स्वच्छता सेवा गतिविधियों को सुनियोजित रूप से चलाए जाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। साथ ही उक्त ग्रामों में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से स्वच्छता शुल्क आरोपित कर धनराशि की वसूली सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। “हमार कूड़ा – हमाई जुम्मेवारी” अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामों को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए। एकत्रित प्लास्टिक को अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के समन्वय से निस्तारित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेन्द्र चौबे, जिला विकास अधिकारी निशांत पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।