📌बाबा साहब ने ऊंच, नीच,छुआछूत मिटाने का काम किया और संविधान बनाकर सभी को सम्मान दिया:वरिष्ठ नेता लाखन सिंह कुशवाहा

उरई (जालौन) समाजवादी पार्टी ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम सपा सांसद नारायण दास अहिरवार और जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सभी समाजवादियों ने नगर के अम्बेडकर चौराहा जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Img 20250414 wa0017

तदुपरांत पार्टी कार्यालय उरई में पहुंच कर गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने की और संचालन महेश सर द्विवेदी ने किया। गोष्ठी में उपस्थित विद्वानों ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर विस्तृत चर्चा की। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन पिछड़े, दलित, शोषित बंचितो की दशा सुधारने के लिए कुर्बान कर दिया। उन्होंने संविधान जैसा पवित्र ग्रंथ देकर हमें हक और अधिकार दिलाने का काम किया है। बाबासाहेब हमेशा समता समरसता और बंधुता की लड़ाई लड़ते रहे। इसी लड़ाई को समाजवादी चिंतक लोहिया जी,नेता जी मुलायम सिंह यादव आदि महापुरुषों ने भी लड़ी और आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबासाहेब के सिद्धांतों और आदर्शों का सम्मान करते हुए पीडीए की लड़ाई लड़ रही है।
पूर्व मंत्री श्रीराम पाल ने कहा कि बाबा साहब ने पिछड़ा, दलित, शोषित बंचितो के लिए संघर्ष करके अपनी जीवन की कुर्बानी दी है । उनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता हैं। बाबासाहेब ने करोड़ों लोगों की भलाई के लिए पूना पैक्ट समझौता नहीं किया, लेकिन गांधी जी पत्नी के विशेष आग्रह पर समझौता किया। उन्होंने संविधान सौंपते हुए कहा था कि इस संविधान में करोड़ लोगों के कल्याण हेतु बहुत कुछ लिखा है यदि संविधान को चलाने वालों की मंशा सही नहीं है तो कुछ होने वाला नहीं है। आज शासन सत्ता में बैठे लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं जो पीडीए के लोगों के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा बाबा साहब ने कहा था कि जब जब संविधान पर हमला होगा उतने ही  अनुयाई बढ़ेंगे और संविधान की रक्षा करेंगे। उन्होंने लोगों से बाबासाहेब के बताए मार्ग पर चलकर शिक्षित होने की अपील की।
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर देश और दुनिया को समता समानता और मूलभूत अधिकारों से बंचित लोगों की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुष थे। उन्होंने लोगों से अपील है कि बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें और उनके आदर्शो का पालन करें। अन्याय अत्याचार के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े हो जाएं और लड़ाई लड़ें।
Img 20250414 wa0018
वरिष्ठ नेता लाखन सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने ऊंच, नीच,छुआछूत मिटाने का काम किया और संविधान बनाकर सभी को सम्मान दिया।

समाजसेवी राम भरोसे कुशवाहा ने कहा कि पांच सौ बर्ष ईशा पूर्व महात्मा बुद्ध ने समता, समरसता, बंधुता का मंत्र दिया। यह लड़ाई बहुत समय तक चली और बाद में बंद हो गई। बाद में महात्मा ज्योतिबा फुले माता, सावित्री बाई फुले ने बुद्ध के सूत्र पर चलकर शिक्षा के विद्यालय खोले।बाद में साहू जी महाराज,बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने समता समरसता ,बंधुता की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि जब बाबा साहब स्कूल शिक्षा ग्रहण करने गये तब उन्हें पता चला कि मानव मानव में क्या अंतर है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देखा कि नदी तालाब में कुत्ते – बिल्ली पानी पी सकते हैं लेकिन अछूत नदी- तालाब में पानी नहीं पी सकता है। अछूत मानव की इज्जत कुत्ते बिल्ली से भी वदहत्तर थी। बाबा साहब ने उत्पीड़न और अन्याय ,अत्याचार के दंश झेले तो उन्होंने संकल्प लिया कि इस मनुवादी ब्यबस्था को मिटाकर रहूंगा। उन्होंने मनुवादी ब्यबस्था का विरोध किया और संविधान का निर्माण कर आम जनमानस को मौलिक अधिकार देकर मनुवादी ब्यबस्था से मुक्त कराने का काम किया।

Images (29)

नाथूराम बौद्ध ने कहा कि बाबा साहब ने कारण, निवारण और मुक्ति तीन सूत्र  दिए है। उनके सूत्रों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के पहले मनु स्मृति  मनुवादियों का विषमता वादी संविधान था । जिसमें भेदभाव ऊंच-नीच था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान पर चलोगे तो आप राजा और शासक बनोगे। उन्होंने स्वाभिमान से सिर उठाकर जीने की सीख युवाओं को दी।

Whatsapp image 2025 02 15 at 8.16.32 pm (2)

इस मौके पर दीपराज गुर्जर, श्रीराम पाल,वीरपाल सिंह यादव,जमालुद्दीन, जीवन वाल्मीकि, लाखन सिंह कुशवाहा,वीरेंद्र सिंह यादव,कृष्ण गोपाल यादव, रामरतन प्रजापति, चुन्ना हुसैन,महेश चंद्र विश्वकर्मा,के के प्रजापति,जयदेव सिंह यादव, रामलाल विश्वकर्मा, महेश सर द्विवेदी,वेद प्रकाश यादव,राघवेंद्र सिंह गुर्जर,नत्थू सिंह कुशवाहा, संजय रेड्डी,हाजी जमील मंसूरी,इशरार मंसूरी, जमुना प्रसाद बौद्ध,शैलेंद्र श्रीवास,दिनेश जैसारी,दशरथ सिंह पाल, नेतराम निरंजन,जीनू कोरी,अनुज यादव, लोकेंद्र यादव,रामबिहारी बाबू जी,बबलू अहिरवार,सुंदर कुशवाहा, विनोद श्रीवास,सर्वश पाल, हबीब खान, इमरान उल्ला,सादाव सभासद, कय्यूम करीमी,रामबाबू कठेरिया,जीतू यादव,कढ़ोरे बफाती, राहुल पिरोना,प्रेम नारायण भाटिया,अजय योगा,अमित सागर,जब्बार शाह,अजीत सर,लल्ला यादव सभासद, प्रमोद सविता,हेमंत धनगर, कुसुमलता सक्सेना,अनुराधा कठेरिया मीरा राठौर,,राजकुमारी चौधरी ,,विमलेश यादव,माया पाल,प्रतिभा शर्मा, मुन्ना अंसारी, इमरान हाशमी,पंकज दीक्षित,हिमांशु खरकिया, देवेंद्र चौधरी, सुनील पाल, मदन यादव,सुनील पाल, अर्जुन राठौर,अनिरुद्ध पाल, दयाशंकर यादव, मगन मंसूरी,शिवम यादव,मंगली मौर्या, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
*व्यूरो रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिये अजय सोनी उरई*

Whatsapp image 2025 02 15 at 8.16.30 pm