
📌दो महीने बाद मेरठ जेल से रिहा होते ही DPRO किरन चौधरी ने विक्टर अंदाज़ मे जेल के बाहर खिचवाई फोटो
मथुरा
रिश्वत लेने के आरोप में दो माह जेल में निरुद्ध मथुरा की डीपीआरओ किरन चौधरी को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। मथुरा की डीपीआरओ किरन चौधरी को 4 फरवरी को उनके मथुरा स्थित घर से विजिलेंस टीम में गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने झुडावाई गांव के प्रधान से रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत गांव के प्रधान प्रताप सिंह ने विजिलेंस से की। जिसके बाद तीन टीम बनाकर विजिलेंस ने उनका घर से गिरफ्तार कर लिया था।
गौरतलब है कि भ्र्ष्टाचार जैसे आरोप लगने से इंसान शर्म से पानी पानी हो जाता है मगर यहाँ मामला कुछ उल्टा ही नज़र आया दो महीने बाद मेरठ जेल से रिहा होते ही DPRO किरन चौधरी ने विक्टर अंदाज़ मे जेल के बाहर जमकर फोटो खिचवाई और खुद को गौरवान्वित होते हुये दर्शाया