
उरई। शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कैंसर पीड़ित 10 मरीजों को हर माह लगभग 25 से 30 यूनिट रक्त चढ़ाया जा रहा है। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान की विशेष आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह बात गुरुवार को उपजा के जिलाध्यक्ष अचल शर्मा व ब्लड कमांडो फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है, एक बार रक्तदान से हम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। इसलिए 18 से 60 वर्ष के बीच के सभी स्वस्थ्य लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लगने वाले रक्तदान शिविर में भी अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपनी की गई है। इस दौरान अजय सोनी, मनोज सैनी, दुष्यंत सिंह, राकेश बाथम, सुशील पाण्डेय, अफसर खान आदि लोग मौजूद रहे।