
उरई ( जालौन) समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में समाजवादी चिंतक डा राम मनोहर लोहिया की जयंती और स्वतंत्रता सेनानी शहीदे आजम भगतसिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। पार्टी नेताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। सर्व प्रथम पार्टी नेताओं ने लोहिया जी और सरदार भगतसिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया। जिला महासचिव जमालुद्दीन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म समुदाय का सम्मान करती है और सभी जाति वर्ग को साथ लेकर चलती है। जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर ने कहा कि डाक्टर राम मनोहर लोहिया और सरदार भगतसिंह ने हमेशा सामाजिक स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है। यदि राम मनोहर लोहिया और सरदार भगतसिंह जैसे लोग न होते तो देश में बड़ी विषमता होती। वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सरदार भगतसिंह ने 23 बर्ष की उम्र में देश और समाज के खातिर अपनी कुर्बानी दे दी। डा राममनोहर लोहिया ने समता समानता की लड़ाई लड़ते हुए समाजवाद को बढ़ावा दिया।
जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा व महेश शिरोमणि ने कहा कि कहा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार भगतसिंह,डॉ राम मनोहर लोहिया आदि महापुरुष सच्चे समाजवादी थे। उन्होंने जाति धर्म समुदाय से परे होकर समाजवाद की पुरजोर वकालत की। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाया है और हमेशा दबे कुचलें समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने की सोच रखी।समाजवादी पार्टी इन महापुरुषों के आदर्शो पर चलकर समता मूलक समाज की संस्थापना की भावना रखती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी चिंतक डा राम मनोहर लोहिया की जयंती पर और शहीदे आजम सरदार भगतसिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हैं।
इस मौके पर जमालुद्दीन, दीपू त्रिपाठी,अतर सिंह राठौर,वीरेंद्र सिंह यादव, महेश चंद्र विश्वकर्मा, भानू प्रताप राजपूत,महेश शिरोमणि,वेद प्रकाश यादव, कृष्ण गोपाल यादव, प्रताप सिंह यादव, सुरेंद्र राजपूत, पंकज दीक्षित,लल्ला यादव,हबीब खान, अखिलेश शर्मा, सर्वेश पाल, सिद्दीकी, जीतू यादव रामबाबू कठेरिया, पारूल खरे, विमलेश यादव,कुसुम द्विवेदी,सीमा सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।