Screenshot 2025 03 21 09 29 26 41उरई(जालौन)। प्रधान प्रतिनिधि के साथ कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज किये जाने की शिकायत पीड़ित ने 19/03/3025 को पुलिस अधीक्षक से की।

पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू की,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांडरी प्रधान प्रतिनिधि भगवती शरण ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सीमा गांव की प्रधान है जिसके चलते मंगलवार को ब्लॉक में मीटिंग थी जिसमें वह मीटिंग के लिए गया था तभी वहां कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आ गए और गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गए, मुश्किल से उनसे बचकर हमें कार्यालय में तो छिपना पड़ा, तब उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर लेकर जांच शुरू की।
इस मौके -शिवकुमार, सीताशरण, इंद्रपाल सिंह, प्रदीप, नितिन, रुपसिंह, अनूप, दीपक माघवसिंह, रामकिशोर आदि लोग मौजूद रहे।