उरई(जालौन )।उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज इन्दिरा स्टेडियम व कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को साझा करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से उरई नगर की संरचना में सुधार होगा और स्थानीय जनता को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मा0 मंत्री जी ने विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि (वर्ष 2024-25) के तहत उरई नगर के इन्दिरा स्टेडियम में तरणताल के मुख्य द्वार पर सुंदरीकरण और पुनरोद्धार कार्य की स्वीकृत लागत 12.14 लाख रुपये, बुंदेलखंड विकास निधि (जिलांश) योजनान्तर्गत तरणताल में शेड निर्माण कार्य की स्वीकृत लागत 39.92 लाख रुपये, और इंटरलॉकिंग नवनिर्माण (पथवे) कार्य की स्वीकृत लागत 24.02 लाख रुपये का शिलान्यास किया। इसके अलावा, उन्होंने तरणताल परिसर में टाइलीकरण कार्य की स्वीकृत लागत 24.42 लाख रुपये और सीसी रोड, विधुतिकरण एवं जलापूर्ति कार्य की स्वीकृत लागत 8.75 लाख रुपये का शिलान्यास भी किया।मा0 मंत्री जी ने कहा कि बुंदेलखंड विकास निधि (जिलांश) योजनान्तर्गत उरई नगर के कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर भवन निर्माण कार्य की स्वीकृत लागत 24.39 लाख रुपये का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त, उरई विकास प्राधिकरण द्वारा एनआईसी गेट से जालौन चुंगी तक सड़क के दोनों ओर सौन्दर्यकरण का कार्य भी लोकार्पित किया गया। कलेक्ट्रेट गेट के सामने स्ट्रीट स्कैपिंग एवं सौन्दर्याकरण के कार्य का “लोकार्पण” मा0 मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा ग्रामीण और शहरी विकास को प्राथमिकता दी है। इन परियोजनाओं से न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इन योजनाओं का कार्यान्वयन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे इन योजनाओं का सदुपयोग करें और उनका लाभ उठाएं।

Img 20250215 Wa0054

मंत्री जी ने विश्वास व्यक्त किया कि इन परियोजनाओं से उरई और बुंदेलखंड क्षेत्र का समग्र विकास होगा और यहां के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं मिलेंगी। यह आयोजन जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है, जो भविष्य में उरई और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।

Img 20250215 Wa0064

इस अवसर पर मा० विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, मा० विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, मा० विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, मा० विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, मा० जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित, मा० जल शक्तिमंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट -अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।