जालौन।थाना क्षेत्र के पारेन गांव के आईटीबीपी जवान राहुल पाल को बुधवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। गुवाहाटी में तैनात 26 वर्षीय जवान की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद गांव में गम का माहौल है।

जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान 32 बटालियन कानपुर के सीनियर इंस्पेक्टर ज्ञान सागर और सिपाही शैलेन्द्र प्रताप सहित आईटीबीपी के कई अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सैकड़ों की संख्या में लोग उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुए। गांव के लोग, रिश्तेदार और शुभचिंतक सभी गमगीन माहौल में उनके अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे।
अंतिम विदाई के दौरान विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, पूर्व सांसद श्रीराम पाल पूर्व मंत्री,
“बसपा पूर्व जिलाअध्यक्ष अतर सिंह पाल (जिला पंचायत सदस्य)” विकल प्रजापति जिला पंचायत सदस्य, अनुरूध दुबेदी जिला पंचायत सदस्य, बाबा बालक दास पाल पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, पारेन ग्राम प्रधान दिलीप,पूर्व प्रधान किशमान पाल फौजी,पूर्व अखिल भारतीय पाल महा सभा जिलाअध्यक्ष बटेसुर पाल, बालकराम पाल, दीपराज गुर्जर जिलाअध्यक्ष सपा, एवम हजारो की संख्या छेत्र के लोग मौजूद रहे।
और उन्होंने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
जवान राहुल को अंतिम विदाई के समय पूरा गांव नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था। उनकी वीरता और सेवाभाव की कहानियां हर किसी की जुबां पर थीं। राहुल की असामयिक मृत्यु ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है। उनकी पत्नी दीक्षा पाल, जो उरई मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए भर्ती हैं,
इस दु:खद समाचार से पूरी तरह टूट चुकी हैं।
अंतिम संस्कार के समय जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिससे उनकी वीरता को सलामी दी गई।
उनकी असमय मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है,
और हर कोई उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहा है।