
उरई(जालौन)।एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इटौरा इंटर कॉलेज के परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ हरि शंकरी के पौधे का रोपण किया, साथ ही छात्र-छात्राओं को पौधे वितरण किए।
विद्यालय में स्थापित कंप्यूटर लैब का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि वर्षा काल में एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं तथा अपने अभिभावकों व अपने आसपास के लोगों को भी एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरूक करें, पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी करें। इस अभियान से विद्यार्थी व शिक्षक द्वारा लगाए गए पौधों को वृक्ष बनते तक पालन पोषण एवं सुरक्षा करेंगे।
प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा कहा गया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया, सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाए।
ज़िलाधिकारी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सब की सहभागिता जरूरी है हर व्यक्ति पौधा जरूर लगायें एवं इसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करें। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में वेदों एवं पुराणों में पेड़ पौधे का बड़ा महत्व है, हम सभी को संकल्पबद्ध होकर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएगें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सुशील सिंह, इंटर कॉलेज के प्रबंधन आदि सहित संबंधित अधिकारी व छात्र-छात्राएं ने पौधों का रोपण किया।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।