जनपद जालौन में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया-सलेमपुर के पास भीषण एक्सीडेंट में एक महिला सहित 2 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
आपको बताते चले कि कोरोना के चलते शासन की गाइड लाइन के अनुसार सप्ताहंत शनिवार-रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन जारी है, लेकिन फिर भी पुलिस की लापरवाही के चलते लोग लगातार नियमो का उल्लंघन कर रोड पर फर्राटा भरते नजर आ रहे है, इसी क्रम में आज जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पमा निवासी जीतू कुशवाहा अपनी भाभी श्री मती संगीता पत्नी मोहर सिंह के साथ बाइक पर घर से बैंक में कुछ पैसे निकालने के लिये निकले थे, मगर कुछ ही दूरी पर ग्राम छिरिया-सलेमपुर के पास तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार उछल कर रोड पर जा गिरे सिर में गम्भीर छोटे लगने के कारण देवर-भाभी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर घटना स्थल पर पहुची स्थानीय थाना पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन पहुचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही इस मामले में जालौन पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने बताया दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है टक्कर मारने वाली डीसीएम को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।