फिल्मी दुनियॉ के डूबते सितारों को संरक्षित करने के लिए पहल फाउंडेशन ने उठाया पहला कदम हमें सबसे पहले समझना होगा पहल का मतलब।पहल माने शुरुवात करना। या inititive लेना। फ़िल्म इंडस्ट्री को मैंने काफी करीब से देखा है। लोगों का सितारा जब बुलंदी पर होता है तब अच्छा नाम और अच्छा पैसा दोनों होते है। वह लोगों के आंखों के तारे बन होते है। पूरी दुनियां उनके कदमों में होती है। पर जैसे जैसे उम्र असर दिखाने लगती है वैसे वैसे शोहरत कम होने लगती है।सफलता के सूरज की रोशनी धीरे धीरे मद्धम पड़ जाती है वैसे वैसे लोग भी उन्हें छोड़कर चलते बनते है या भूल जाते है। जमापूंजी भी lifestyle maintain करने में निकल जाती है। फिर ऐसा भी वक्त आता है कि जमापूंजी भी खत्म होने लगती है और जब कुछ भी नहीं बचता तब बचता है अकेला पन और आप!फिर खाने के फाके पड़ने लगते है।बाहर निकलो तो लोगों के ताने घर मे रहो तो अकेलापन खाने दौड़ता है।किसी से कुछ बोल नहीं सकते ,मांग नही सकते। मुम्बई के किसी गली कासिम में बुढापा अभिशाप की तरह गुजरने लगता है।और ऐसे ही चुपके से यह लोग इस दुनिया से रुकसत हो जाते है। पड़ोसी भी तब जागता है जब लाश की बदबू उसके घर तक पहुंचती है। फिर सब भाग खड़े होते है। कंधा देनेवाले नदारत । एक ऐसे चकाचौंध में गुजरी जिंदगी इस तरह से खत्म हो जाती है। यह सब मैने अपनी आँखों से देखने के बाद मुझे लगा कि क्यों न कोई पेंशन योजना ऐसे लोगों के लिए हो? पर फिर उसके लिए मैं सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाउ और सरकारी फाइलों में इस दिन के इंतजार में पड़ी रहू की की कुछ तो होगा। इससे अच्छा मैं खुद बढ़कर एक कदम बढाऊँ! मुझसे मेरे लेवल पर जितना हो सके उतना तो करू। कोई मदद का हाथ कंधे पर रखकर कोई पूछता है कैसे हो ?तो थोड़ी राहत सी मिलती है। यही दर्द समझकर मैंने पहल फाउंडेशन का निर्माण किया! उसमे मुझे ऐसे लोगों का साथ मिला जो मेरे जैसा ही कुछ कुछ सोचते थे और यह भी मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है कि कुछ लोग मेरी जैसी सोच रखते है इसलिए मेरा काम और थोड़ा आसान हो गया। और वह लोग मेरे साथ, पहल के साथ चल पड़े।और ऐसे निर्माण हुवा पहल का! बहुत सारी चीजें दिमाग मे है पर आप सभी के साथ के बिना यह सब अधूरा है आओ सब साथ मिलकर एक पहल करे! छोटासा एक मदद का हाथ बढाये। कुछ योजनाए उन सितारों के नाम जो वक्त के साथ साथ कुछ धुंधले पड गए है।

1) हर महीने की पेंशन योजना

2) mediclaim

3) regular medication

4) जिन लोगों के पास रहने के घर नही उनके लिए वृद्धाश्रम योजना।

कृपया अपना योगदान दे एक अच्छे और नेक काम के लिए।

SBI BANK Account No:37983893659

IFC: SBIN0006055