उरई (जालौन)- आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार की देखरेख में यातायात प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह चौहान ने अपने  पुलिस बल के साथ जिला परिषद स्थित एसपी कार्यालय के सामने दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कई वाहनों के चालान काटे व कुछ वाहन चालकों से मौके पर ही सम्मन शुल्क लेकर जुर्माना वसूल कर सरकारी राजस्व बढायें जाने का काम किया है। सघन वाहन चेकिंग देखकर वहा से निकल रहे दोपहिया वाहन चालकों में हडकंप मचा गया।
जिसमें शामिल रहे
यातायात प्रभारी शिवप्रताप सिंह चौहान ने का. विकास मिश्रा, का. आलोक कुमार तिवारी, वाहन चालक का. अशोक कुमार के साथ ही होमगार्ड शैलेन्द्र कुमार दुवे, होमगार्ड रमेश सिंह आदि के साथ मिलकर जिला परिषद चौराहा पर दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 19 वाहनों के चालान काटे तो वहीं मौके वाहन चालकों से 4000हज़ार रुपये से सम्मान शुल्क के रुप जुर्माना वसूल कर सरकारी राजस्व को बढाने का काम किया है। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हडकम्प मचा देखा गया।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार