उरई(जालौन)-हमीरपुर जनपद के जलालपुर गाँव में बेतवा नदी के किनारे भगवान शंकर का हजारों वर्ष पुराना मंदिर स्थित है जिस जगह से हमीरपुर और जालौन सीमा पर बीच नदी से 25 पोकलेड मशीनों द्वारा महीनों से अवैध खनन हो रहा है जिससे मंदिर धीरे धीरे टूटता जा रहा है। अगर मंदिर की तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नही गया तो भगवान शंकर का मंदिर गिरने की स्थित में आ सकता है। ग्रामीणो ने कई बार प्रशासन व ठेकेदारों को मना किया लेकिन मना करने के बावजूद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लगा रहे हैं ग्राम प्रधान अरुण कुमार द्विवेदी उर्फ राजू महाराज जलालपुर ने बताया है कि अगर 1 हफ्ते के अंदर पोकलेड मशीन व अवैध खनन बंद नहीं होता है तो पूरी तरीके से मंदिर तहस-नहस हो जाएगा जिसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा और अरुण कुमार द्विवेदी राजू प्रधान ने बताया है कि अगर 3 दिनों के अंदर भारी मात्रा में लगी मशीनों को बंद नहीं किया गया तो ओवरलोड ट्रकों को रोकने का काम खुद किया जाएगा।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार