
भारत सरकार ने मास्क और सेनिटाइजर की कीमत तय की
दो प्लाई मास्क की खुदरा कीमत ₹8
तीन प्लाई मास्क की खुदरा कीमत ₹12
हैंड सेनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत ₹100
*ये कीमते 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी*
इसके ऊपर कोई भी अगर मास्क और सेनिटाइजर अनुचित मूल्य वसूलता है तो जिले के डीएम और निजी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।