कालपी(जालौन)।रंगों का त्यौहार होली एक सप्ताह तक चलता है । शनिवार को नगर के सभी विघालयों के छात्र छात्राओं तथा गुरुजनों ने एक दूसरे के गालों पर अबीर गुलाल मलकर होली मनाई और शुभकामनाएं देते हुए छुट्टी की घोषणा की।

विदित हो कि होलिका दहन के बाद से शुरू होने वाली होली का त्यौहार पूरे हफ्ते भर चलता है इस बार ९ मार्च सोमवार को होलिका दहन होगा आज शनिवार से स्कूल कालेजों में होली की छुट्टी घोषित हो गई आज सभी विघालयों में छात्र छात्राओं ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल से सराबोर करने की होड़ लगी रही हंसते खिलखिलाते बच्चों ने बुरा न मानो होली है के साथ ही अपने गुरुजनों को भी रंग डाला।खास कर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सदरबजार मोती चंद्र वर्मा विधालय,दयानंद विचार मन्दिर कालपी पब्लिक स्कूल रोज बड्स ग्रीन वैली फातमा माता स्कूल के बच्चों ने जमकर गुलाल उडा़या लाल पीले हरे गुलाबी रंग के चेहरे से कोई पहचान भी नहीं पा रहा था।अनेकता में एकता का नज़ारा इन विघालयों में ही देखने को मिलता है जहां नन्हे मुन्ने बच्चों को पता ही नहीं कोन किस जाति का किस धर्म का है सब एक दूसरे के चेहरे को रंग कर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे। यहां वो हिंदुस्तान दिखा जिसकी एक ही बगिया में कितने रंग कितनी ही प्रर्जातियों के फूल खिल कर अपनी खुशबू बिखरते हैं और एक हवा के झोंके से सारे फूल एक साथ एक ही दिशा में लहराते हैं। ऐ वो भारत है जहां हर त्योहार हर धर्म के लोग आपस में मिल जुल कर मनाते हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह जनपद जालौन।