📌नहीं मिली पानी में लोराइजेशन की मात्रा नहीं पाई गई, किसी दशा में बिना क्लोराइजेशन के पानी न दिया जाए:DM जालौन

Img 20250410 wa0054

जनपद जालौन,

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास खंड कदौरा के ग्राम ताहरपुर में ‘हर घर जल – जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत किए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक घर में जल आपूर्ति की स्थिति का जायज़ा लिया और ग्रामवासियों से सीधे संवाद कर योजना की प्रभावशीलता की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने पाया कि पानी में लोराइजेशन की मात्रा नहीं पाई गई, उन्होंने कहा कि किसी दशा में बिना क्लोराइजेशन के पानी न दिया जाए। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम ग्रामीण को त्वरित कार्रवाई करते हुए टंकी में क्लोरीन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह और शाम नियमित रूप से जल आपूर्ति हो रही है, जिससे ग्रामीणों ने संतोष जाहिर किया।

Img 20250410 wa0058

उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर अधिकारियों व कर्मचारी के नाम बाहर बोर्ड लगाकर अंकित किया जाए, जिससे ग्रामवासियों को जानकारी हो सके ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत दर्ज करा सकें। निरीक्षण में गांव में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी हिदायत दी कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में नियमित सफाई कराई जाए। इसके साथ ही, खराब हैंडपंपों को रिबोर कराकर पुनः चालू करने तथा निष्प्रयोज्य हैंडपंपों को डीफंड बोरवेल में परिवर्तित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

Img 20250410 wa0061

निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर के आसपास गंदगी साथ ही ग्रामीणों द्वारा कंडे पाथे जा रहे जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि दो दिवस के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए साथ ही तार वाइंडिंग कराया जाए, और जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी का कनेक्शन भी करना सुनिश्चित करें।

Img 20250410 wa0057
इस मौक़े पर उप जिलाधिकारी कालपी सुशील सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, खंड विकास अधिकारी अरुण सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Whatsapp image 2025 02 15 at 8.16.30 pm