मथुरा। छाता क्षेत्र के गांव सेमरी में चल रहे नरी सेमरी राजराजेश्वरी देवी मेले का मंगलवार को जिलाधिकारी व डीआईजी ने निरीक्षण के बाद राजराजेश्वरी माता के दर्शन कर मेले की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने नरी सेमरी देवी के दर्शन किए। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने आलाधिकारियों को मेला प्रागंण व मंदिर परिसर में साफ सफाई, पानी, शौचालय, चिकित्सा, विद्युत आदि व्यवस्थाओं सुचारु रखने और मेले में आने वाले देवी भक्तों को प्रशासन की ओर से उचित और उत्तम व्यवस्था मोहिया कराने के निर्देश दिए।

Img 20250401 wa0046

डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय ने मेले में तैनात पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भीड़ के समय क्रमवध्य तरीके से देवी भक्तों को लाइनों से दर्शन कराने व मेले व मंदिर परिसर में घूमने वाले शतिर लोगों पर नजर बनाए रखने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Img 20250401 wa0048

इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्रवेता सिंह, तहसीलदार रजनीश कुमार वाजपेई, मेला प्रभारी अमित चौहान, दिनेश लेखपाल, चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक रोहित उज्जल आदि मौजूद रहे।

Addtext 02 25 02.17.18

Whatsapp image 2025 02 15 at 8.16.30 pm