विद्यालय में साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि विद्यालय में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करे:Dm जालौन 

Img 20250327 wa0022

उरई दिनांक 27 मार्च 2025
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा(कम्पोजिट), उरई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 127 बच्चे उपस्थित मिले, विद्यालय में परीक्षा चल रही थी, पठन कार्य सही चल रहा था जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि विद्यालय में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने रसोई घर मे रोस्टर के अनुसार बने भोजन की गुणवत्ता को देखा, जो ठीक पाई गई। उन्होंने निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण ही भोजन बनाया जाए, इसमे किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने बच्चो से कहा कि खूब खाओ और खूब मन लगाकर पढ़ाई करो।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका सहित अध्यापक मौजूद रहे।

Img 20250327 wa0020

Whatsapp image 2025 02 15 at 8.16.30 pm

Whatsapp image 2025 02 15 at 8.16.33 pm (1)