उरई(जालौन)।जनपद जालौन के उरई शहर के इंद्रा पैलेस चुरखी रोड़ उरई में 28 फ़रवरी दिन शुक्रवार को सोमेंद्र सिंह कुककु भइया की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित अरविंद चौहान डॉ दिलीप सेठ हरिओम बाजपेई ने दीप प्रज्वलित, व पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
डॉ घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया रक्तदान एक महान पूर्ण का कार्य है।
पुनीत का कार्य है और सभी को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान करने से कोई भी परेशानी नहीं होती और रक्तदान जीवनदान है और रक्तदान से शरीर स्वस्थ बनता है।
इसीलिए सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।
शशि सौमेन्द्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान किया।
वही डॉ ममता स्वर्णकार रक्तकर्णिका ने 56 वीं बार रक्तदान किया।
और कहा कई सभी को रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होती है एक रक्तदान करने से कई जान बचाई जा सकती है इसलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए।

Img 20250228 Wa0125
जिला रक्त कोष अस्पताल उरई की टीम में-डॉक्टर अमन आनंद, गीता भारती,कृष्ण कन्हैया,निधि दोंदैरिया,राकेश साहू,आफताब अल्लाह महाराज जितेंद्र रहे।श्रृद्धा सेंगर गोस्वामी,शीतल सेंगर, रेखा सोनकिया,संध्या सिंह मृदुला निरंजन,शैलेंद्र योगाचार्य, सरफराज पुष्पा अग्रवाल स्वर्णालता सेठ भारत लाल गुप्ता आलिम सर महावीर तरसौलिया शिवम प्रजापति बृजेंद्र गुप्ता बृज किशोर गुप्ता, गौरव कसाब दीपक दीक्षित आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट -अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।