जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि खरीफ बुवाई हेतु गुणवत्ता युक्त बीज क्रय कर समय से बुवाई करें। जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव।

 

उरई(जालौन)।जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जनपद के सम्मानित कृषकों को सूचित किया जाता है कि खरीफ 2024 में समस्त फसलों के गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने हेतु जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर अनुदान पर सामान्य बीज वितरण हेतु धान, उर्द, मूंग, सोयाबीन एवं संकर बाजरा आदि तथा निशुल्क बीज मिनीकिट वितरण हेतु उर्द, मूंग, तिल एवं सांबा के उपलब्ध कराये जा चुके हैं।
कृषक बन्धुओं को सम्बन्धित विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से अनुदान पर बीज प्राप्त करने हेतु कृषक पंजीकरण एवं आधार कार्ड लेकर जाना होगा। समस्त बीजो का वितरण पी०ओ०एस० के माध्यम से किया जा रहा है कृषकों को बीज क्रय करने पर अनुदान एट सोर्स प्राप्त होगा।
अतः जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि खरीफ बुवाई हेतु गुणवत्ता युक्त बीज क्रय कर समय से बुवाई करें।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।