DM जालौन ने औचक निरीक्षण कर गौशाला की हकीकत का लिया जायजा

जनपद जालौन,
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बरसात के दौरान औचक निरीक्षण कर धुरट गौशाला की हकीकत का लिया जायजा, गौशाला में गौवंशों के रखरखाव की स्थिति देखी और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने गौवंशों के लिए आगामी बरसात से बचाव, भूसे और पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बरसात में गौवंशों की उचित देखभाल के निर्देश दिए। गौशाला में गोवंशों के सरंक्षण व चिकित्सकों को नियमित जांच, टीकाकरण के निर्देश दिए। इस दौरान वहां पर उन्होंने गोवंशो के रखरखाव की स्थिति देखी। जिसके बारे में वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से जानकारी की और उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान गोवंश के लिए आगामी बरासत से बचाव के लिए पानी के लिए नाला निकासी इत्यादि की व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में नियमित साफ सफाई व सघन वृक्षारोपण करने के लिए अभी से ही गड्ढे खुदान का कार्य कर लिया जाए। इस दौरान जन चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी की जसमे ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में नियमित साफ सफाई व पंचायत मित्र द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, खंड विकास अधिकारी ब्रजकिशोर कुशवाहा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।