उरई(जालौन)।आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत एक दिवसीय निर्यातक कॉनक्लेव दिनांक 25.09.2021 को होटल श्रीराम पैलेस, कोंच रोड, उरई जनपद-जालौन में आयोजित किया गया।
समारोह का उद्घाटन सदर विधायक माननीय श्री गौरी शंकर वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक जी द्वारा उपस्थित निर्यातकों व उद्यमियों को स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय स्तर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 20 से 26 सितम्बर 2021 आयोजित वाणिज्य सप्ताह व निर्यात कॉनक्लेव की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारे उद्यमी बहुत ही कर्मठ एवं लगनशील है तथा जनपद-जालौन में निर्यात की अपार सम्भावनाएं है जिसमे कि यहां के लोग बेहतर प्रदर्शन कर सकते है, चाहे वह निर्यात के क्षेत्र में हो, चाहे वह प्रसंस्करण के क्षेत्र में हो साथ ही उन्होंने उद्यमियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। मानीनय विधायक जी ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव एवं उद्योग विभाग को विशेष बधाई दी कि वह सदैव समर्पित भाव से उद्यमियों को आगे बढ़ाने हेतु सुविधायें देने के लिये तत्पर रहते है तथा किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं। उन्होंने निर्यातकों के लिये उपादान योजनाओं सहित विभिन्न प्रकार की निर्यात प्रोत्साहन हेतु चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराने हेतु अधिकारियों से आग्रह किया।
इस अवसर पर उन्होंने कुल 20 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के दर्जी,कुम्हार, राजमिस्त्री,हलवाई, बढ़ई के कार्य से जुड़े लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में तकनीकी सत्र का आयोजन उत्पाद के निर्यात हेतु किया गया, जिसमें श्री राजेश अग्रवाल, कन्सल्टेन्ट, ई0एन0वाई0, श्री के0पी0शील, नोडल ऑफीसर, एम0एस0सी0-सी0डी0पी0 भारत सरकार, श्री प्रभात यादव, उपायुक्त उद्योग, प्रधानाचार्या आई0टी0आई0 श्रीमती नुपुर कश्यप द्वारा उद्यमियों से सम्बन्धित निर्यात एवं विभिन्न योजनाओं की गहन जानकारी दी गई।
इस अवसर पर 20 स्टॉल प्रदर्शनी हेतु लगाये गये थे जिसमें से विभागों एवं ओ0डी0ओ0पी0 उद्यमियों एवं प्रमुख उत्पादों के स्टॉल की सराहना माननीय विधायक जी के द्वारा की गई।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, आई0टी0आई0 प्रधानाचार्या, एम0एस0एम0ई0 नोडल ऑफीसर, ओ0डी0ओ0पी0 परामर्शदाता, जनपद के प्रमुख उद्यमी श्री नरेन्द्र सिंह तिवारी, श्री अनिल पटेल, श्री दिव्यांशु त्रिपाठी, ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के प्रमुख उद्यमी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।