
कल से असलहे का रिनीवल 3 की जगह 5 साल का होगा
शस्त्र रखने वाले जमा करेंगे 5 साल की फ़ीस
30 जून 2020 तक UIN नम्बर शस्त्र पर लेना जरूरी
1 जुलाई 2020 से बिना UIN के असलहा अवैध घोषित
-:ये भी जाने:-
दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकेंगे राजधानी के लाइसेंसधारक-
दो से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने वालों को एक लाइसेंस करना होगा सरेंडर-
किसी अन्य शस्त्र लाइसेंसधारक, आर्म्स डीलर या थाने के माल खाने में जमा कराना होगा तीसरा लाइसेंस-
आधिकारिक तौर पर लाइसेंस जमा न करने पर तीसरा लाइसेंस माना जाएगा निरस्त-
शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण को भी 3 साल से बढ़ाकर 5 साल किया गया-
गृह मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार लखनऊ मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश-