आगरा यूपी बार्डर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बलपूर्वक योगी पुलिस ने किया डिटेन

श्रमिक भाई-बहनों के लिए बसें खड़ीं, योगी सरकार ने आने से रोका

योगी सरकार वैश्विक आपदा में कर रही है अमानवीय राजनीति

गरीब-मजदूर विरोधी योगी सरकार का चेहरा बेनकाब

लखनऊ 19 मई को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से जारी प्रेसनोट में कहा कि योगी सरकार मानवता को शर्मसार करने वाली राजनीति कर रही है|

कांग्रेस ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 1000 बसों को चलाने की अनुमति मांगी| लेकिन मजदूर और गरीब विरोधी योगी सरकार की मंशा नहीं है कि गरीब प्रवासी मजदूर भाई-बहन अपने घर वापस लौटें|

यूपी कांग्रेस कमेटी के तरफ से जारी बयान में बताया गया कि आगरा में यूपी सीमा पर जब प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रवासी मजदूर भाई-बहनों के लिए बसों को प्रदेश में लाने की बात करने लगे तो पुलिस ने उनसे पास की मांग करने लगे|

अजय कुमार लल्लू ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह ने पत्र लिखकर बसों को गाज़ियाबाद की सीमा पर लाने के लिए अपने भेजे गए पत्र में कहा है|

योगी सरकार की आगरा पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को डिटेन कर लिया है| भाजपा का यह कृत्य इस आपदा में अमानवीय और शर्मनाक है|

तो वही दूसरी ओर
प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ लखनऊ के  हजरतगंज में f.i.r.हो गयी है। बसों की लिस्ट में हुई गड़बड़ियों को बनाया गया है आधार देखे क्या हुआ हुआ पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों के बीच आँखों देखा हाल।

व्यूरो रिपोर्ट:देवेन्द्र प्रताप सिंह सोनी न्यूज़ लखनऊ