रिपोर्ट संजीव तिवारी


मऊरानीपुर-रबी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए शासन द्वारा क्रय केंद्र खोले गए हैं जिसकी कार्यप्रणाली पर उप्र किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष किसान सेवक शिवनारायण सिंह परिहार लगातार नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर क्रय केंद्रों पर जाकर किसानों से क्रय केंद्रों पर आ रही समस्यायों को पूछते हैं इसी क्रम में आज उन्होंने नवीन गल्ला मंडी मऊरानीपुर में स्थित क्रय केंद्रों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने एफसीआई के क्रय केंद्र पर लगभग एक हफ्ते से माल का उठान न होने से तौलाई कार्य बंद है जिसके कारण किसानों को अपने माल की तौलाई के लिए क्रय केंद्रों पर रूकना उनकी मजबूरी है लेकिन एफसीआई के क्रय केंद्रों की कार्यप्रणाली में रत्ती भर सुधार नजर नहीं आ रहा है जबकि इस संगठन का उद्देश्य किसानों को उनका पारिश्रमिक मूल्य प्रदान करना है लेकिन इस उद्देश्य प्राप्ति में इस संगठन की कार्यप्रणाली उदासीनता, संवेदनहीनता व भ्रष्टाचार से परिपूर्ण होने के कारण किसानों का कल्याण होने के स्थान पर अकल्याण होना जारी है । जिसके कारण किसानों को इन क्रय केंद्रों पर अपनी फसल बेचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा । शासन-प्रशासन द्वारा किसानों की फसल को क्रय केंद्रों में खरीदने की प्रक्रिया में शिथिलता, उदासीनता, संवेदनहीनता व भ्रष्टाचार जैसे नैतिक मूल्यों से युक्त सोच के कारण आजादी के बाद से आज तक किसान हित में कोई ठोस सुधार न हो पाना हास्यास्पद व शासन-प्रशासन का दिखावटी व ढोंगी चेहरे को उजागर कर रहा है