उरई (जालौन)-
कोरोना वायरस के कारण चल रहा 21 दिनों का लॉकडाउन दिन पर दिन गरीब बेसहारा लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है इसी को देखते हुए मां संकटा मेडिकल के संचालक गौरव ददरया व विनय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, मोहित, पुष्पेंद्र आदि ने रेलवे स्टेशन पर, मच्छर चौराहा व स्टेशन रोड आदि कई स्थानों पर लगातार दो दिनों से गरीबों को खाना के लगभग 200 से 250 लंच पैकेट वितरित किए | लंच पैकेट खाने के पहले सैनिटाइजेशन से हाथों को साफ करवाया | लंच पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिले नजर आए | एक तरफ जहां नगर में सब कुछ बंद चल रहा है परंतु ऐसे समय में इन्होंने गरीबों को सहायता देकर मानवता का परिचय दिया है और उन्होंने लोगों से कहा कि घर से ना निकले और आपस में उचित दूरी बनाए रखें जिससे कि लॉकडाउन का पालन किया जा सके |


रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍