उरई( जालौन):
कोरोना के  बढ़ते मरीजों को देखते हुए अधिकारियों का दौरा हो रहा है। इसी के चलते उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नीलिमा कटियार का दौरा जनपद जालौन में हुआ। सबसे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया । इसके बाद जिला अस्पताल मैं जाकर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान दोनों अस्पतालों में साफ-सफाई में खामियां मिली। जिसे तुरंत दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिया। और बताया कि  अभी जो अल्टरनेट व्यवस्थाएं  हुई हैं  उसे  100 फीसद तक कोशिश करना है।


जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने डीएम डॉ मन्नान अख्तर, प्राचार्य डी नाथ, सीएमएस संजीव गुप्ता व सदर विधायक  गौरी शंकर वर्मा के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह धूल व जाले मिले देख नाराजगी जताई। और कहा कि इसे जल्द से जल्द बेहतर तरीके से साफ सफाई कराएं। किसी तरह की असावधानी नहीं बरतनी है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़े। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य को बताया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिससे अस्पताल परिसर पूरी तरह से स्वच्छ नजर आए। दस सैया आइसोलेशन वार्ड का निर्माण यहां पर किया गया है। इसके साथ ही यहां 10 वेंटीलेटर भी मौजूद है। उपस्थित सभी डॉक्टरों को बताया कि मरीजों के साथ स्वयं का देखरेख भी बेहतर तरीके से करना है। तभी मरीजों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

इस दौरान  सीएमओ अल्पना बरतारिया  सी0एम0एस0, सदर विधायक  गौरी शंकर वर्मा,सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी शिव गोपाल वर्मा, सीओ सिटी संतोष कुमार आदि मौजूद रहें।

      रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍