जनपद जालौन के उरई शहर में अवैध रूप से बन रहा मिश्रित गुटखा जिसका कोई रजिस्ट्रेशन लाइसेंस नहीं पाए जाने पर छापे के दौरान 5 नमूने भरे गए और २ लाख रूपए का खाद्य पदार्थ सुपाडी सहित अन्य माल बरामद किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह एवं अभिहीत अधिकारी प्रियंका सिंह भदौरिया द्वारा मोहल्ला इंद्रा नगर के एक मकान में छापा डालकर भारी मात्रा में पकड़ी गई सुपाडी एवं तैयार गुटखा। उक्त मकान मालिक मनोज कुमार पुत्र रामदास अग्रवाल निवासी इंद्रा नगर, जगदीश प्रसाद पुत्र रामसेवक निवासी एट थाना पूछताछ के दौरान इन्होने बताया कि संबधित ब्रांड सुगन्धित गुटखा पूजा का तंबाकू मिश्रित बनाया जाता है। निरीक्षण करने पर कोई प्रपत्र नहीं पाए गए।मौके पर प्रतिबंधित साम्रगी मिलने पर कडी कार्यवाही हुई। उक्त परिसर में लगभग २ लाख मूल्य का संदिग्ध खाद्य पदार्थ सीज किया गया।छापा मारने पर पूजा एवं पंडित ब्रांड के मिश्रित गुटखा, पिसी सुपाडी ४० बोरा, पिसी लौंग एवं कच्चा तैयार माल मिला। साथ ही परिसर में पैकट पूजा एवं पंडित ब्रांड, कत्था, पिपरमेंट, चूना व निर्माण मशीने पाई गई। पांच नमूने भरकर सीज किए गए और गुटखे को प्रयोगशाला में भेज दिया गया। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, अनिल प्रताप सिंह आदि रहें।

*रिपोर्ट-अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह जनपद जालौन।*