अतरौलिया।  बोर्ड परीक्षा के पहले दिन उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 5 विद्यालयों का सेंटर बना है जिसमें कुल 276 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 14 अनुपस्थित मिले। इसके अलावा उप जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड प्रश्न पत्रों की रखरखाव व उनकी सील पैकिंग को भी चेक किया। इसी क्रम में जनता जनार्दन इंटर कॉलेज लोहरा में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें कुल 437अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 36 अभ्यर्थी अनुपस्थित मिले।

उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए शासन पूरी तरह कटिबध्द है जिस के क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया, इंदिरा गांधी बालिका, किसान बालिका इंटर कॉलेज बूढ़नपुर, पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज अतरौलिया का निरीक्षण किया जिसमें अभी तक कोई गड़बड़ी नहीं दिखी ,चेक करने पे सीसी टी वी कैमरा ,वॉइस रिकॉर्डर, शिक्षा व्यवस्था ,प्रकाश की व्यवस्था, फर्नीचर व्यवस्था आदि की जांच की गई जिसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई।सभी ए और ब कॉपियों पे अंकित है सीरियल नंबर,नकल कराने वालों पे होगी सख्त कार्यवाही,नकल माफियों पर भी होगी रासुका की कार्यवाही।

रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी आजमगढ़
हमारे चैनल से ब्लॉक तहसील के अंतर्गत काम करने के लिए संपर्क करें मो 9452171219