✍🏻जनपद जालौन: दिवाली की अगली सुबह ग्रामीण क्षेत्रो में मेला ग्राउंड स्थित मौनिया मेला का आयोजन किया गया जिसे देखने के लिए लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा सुबह से लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया था और यह मेला शाम 4 बजे तक चलता रहा जिसका आनंद उठाने के लिये सपरिवार लोग मेले में पहुँचे

यह मेला ग्राउंड स्थित हर साल की तरह इस साल भी मौनिया मेले का आयोजन किया गया जिसमे पूरे कस्बे के मौनिया आते है और मेले के दौरान यहाँ पर बुंदेलखंड के विख्यात दिवारी नृत्य का भी आयोजन किया जाता है और वही दूसरी ओर गोबर्धन पूजा के बाद ग्वाल टोलियो ने दिवारी नृत्य किया लठ्ठमार दिवारी नृत्य किया जिसे देखकर लोग दंग रह गये

मान्यता है कि द्वापर युग मे भगवान श्री कृष्ण ने भी इसी दिन अपनी गायो की तरह मौन रहकर व्रत रखा था और तब से यह परम्परा चली आ रही है

रिपोर्ट:soni news के लिए जनपद जालौन से सुनीता सिंह