👉मानक विहीन आतिशबाजी की दुकानें बेखौफ होकर हो रही है संचालित

👉किया जा रहा है किसी घटना का इंतजार

👉कोच हादसे के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक

✍जनपद जालौन के उरई शहर में आतिशबाजी की दुकाने जो की राम कुंड के पास मैदान पर लगी हुई हैं । वैसे तो आतिशबाजी की दुकानों की सुरक्षा को लेकर तमाम नियम व निर्देश लागू है परंतु यहां पर अधिकतम दुकान मानक विहीन तरीके से लगाई गई है सभी दुकाने मानक के विरुद्ध आमने-सामने ही लगी हुई है तथा दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी भी नहीं है जिससे कि अकस्मत कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है ।
बताते चलें कि विगत वर्ष कोंच में हुए हादसे के बाद भी आतिशबाज विक्रेताओं तथा प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया, जबकि वहां पर सभी दुकानें एक लाइन में ही लगी हुई थी और यहां तो सभी दुकाने एक दूसरे के आमने-सामने है। तथा वहां पर दुकानों के पास लगे कबाड़ के ढेर एवं वहां रह रहे लोगों की वजह से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। परंतु फिर भी बारूद विक्रेता नियम व शर्तों को ताक पर रखकर बेखौफ होकर अपनी अपनी दुकाने चला रहे हैं। अब देखना यह है की समय रहते लोगों की सुरक्षा हेतु प्रशासन कोई आवश्यक कदम उठाएंगे या फिर यह खेल ऐसे ही चलता रहेगा।

जनपद – जालौन
अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह