50 से 60 लोग एक ट्रक कंटेनर से नोयडा देहली से होते हुए कानपुर देहात पहुचे

दिल्ली नोयडा में कोरोना के भय और सरकार के आदेश के बाद देश की सभी कंपनियां और फैक्ट्रियां बन्द कर दी गई वहां काम करने वाले लोगो को घर जाने के लिए बोल दिया गया है जब तक कोरोना वायरस से निजात ना मिल जाये तब तक ये आदेश शायद जारी रहे इसी के चलते वह काम करने वाले लोग अपने घरों की तरफ रुख कर चुके है पर उन्हें उन्हें भी आने जाने के लिए कोई साधन नही मिल रहा है जिससे वो अपने घर को जा सके करीब 50 से 60 लोग एक ट्रक कंटेनर से नोयडा देहली से होते हुए कानपुर देहात पहुचे जहा पुलिस चेकिंग में इन सबको रोक लिया गया और सभी नाम पते नॉट कर लिए गए इतने लोगो को एके साथ देख प्रशासन भी डर गया कहि इन्हें कोरोना तो नही इसके लिए सभी की जांच के लिए भेजा गया है उसके बाद ही इन्हें कहि जाने दिया जाएगा ।

ये एक बड़ी समस्या है उनके लिए जो घरों से जुरदराज कमाने गए हुए है पर इन्हें घर लौटने में दिक्कतें हो रही है मजबूरन सभी एक साथ आने को मजबूर दिखे

तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स कोरोना वायरस से बचने के लिये जनपद वासियो से अपील की व अफवाहों को न फैलाने एवं जनपद में लाकडाउन की स्थिति में आदेशों का कडाई से पालन करने के सम्बन्ध में बात कही

रिपोर्ट:कानपुर देहात से मनोज सिंह