उरई(जालौन)।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी ने पवन पर ठड़ेश्वरी मंदिर पर श्री महंत श्री राम दास जी महाराज ने महा आरती की और छप्पन भोग का महाप्रसाद का भोग लगाया और  महा आरती की गई भक्तों ने ठाकुर जी के दरबार में ऐसे गए कि भजन के स्वरों की गूंज पूरे मन्दिर में छा गई। मंदिर के बाहर प्रभु श्रीराम के जन्म के वक्त भक्तों ने गोला दागकर प्रसाद बांट कर ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ ठाकुर जी का जन्म उत्सव मनाया

दोपहर करीब 12:30 पर मंदिर से शोभा यात्रा नगर के लिए चली जिसमें पहला रथ ठाकुर जी का था जिसमे स्वयं ठाकुर जी विराजमान हुए थे दूसरे रथ में श्री महंत जी महाराज तीसरे रथ में राम दरबार की झांकियां उसके आगे जिसमे कई देवी देवताओं की मूर्तियों की झांकिया देखने को मिली।आकर्षण के तौर पर भक्तों की टोलियां जिसमें ढोल वाले बैंड बाजे और भक्तों का झंडे लेकर के आगे आगे चले मोटरसाइकिलओं का काफिला भी आगे चला जिसके साथ पुलिस प्रशासन का बहुत अच्छा सहयोग दिखता हुआ नजर आया  नगर में जगह-जगह झांकियो और राम भक्तों का भव्य स्वागत भी किया गया ।

ऐसे की गई थी जुलूस की रूप रेखा तैयार।
जुलूस ठरेश्वरी मन्दिर से प्रारंभ हुआ और कोंच स्टैंड होते माहिल तालाब होते मच्छर चौराहे,अम्बेडकर चौराहे व जिला परिषद होते हुए पुनः ठरेश्वरी मन्दिर पर समापन हुआ।इस जुलूस में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
?मोo-9935930825, 7526086812