कानपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया जी की अगुवाई में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को 1 हफ्ते की खाद्य सामग्री दी गई श्री मर्तोलिया जी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए पूरे देश में लॉक डाउन है जिसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों के ऊपर पड़ रहा है रोज कमाने रोज खाने का जीवन बिताने वाले ऐसे मजदूरों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं


सरकार भी उन मजदूरों का सहयोग कर रही है जिनका श्रम कल्याण विभाग से रजिस्ट्रेशन है लेकिन शहर में लाखों मजदूर ऐसे भी हैं जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है तो क्या उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए? हम लोगों ने लेबर कमिश्नर से मिलकर इन मजदूरों को उनका हक देने की बात कही है ज्ञापन देकर यूनियन के नेताओं ने मांग रखी कि इन मजदूरों को भी जीवन यापन के लिए मदद मिले श्री मर्तोलिया जी ने शहर की कई बस्तियों से चिन्हित किए गए मजदूर परिवारों के घरों में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, तेल, मसाला, सब्जीया एवं साबुन की बट्टीया उनके घरों में पहुंचाई उन्होंने कहा कि लगभग 100 मजदूरों को आज यह सामग्री दी जा रही है हमारा आशा है कि यह महामारी के समय हम अपने मजदूर भाइयों की जितनी भी हो सके उतनी मदद कर सकें मर्तोलिया जी की टीम में श्याम देव सिंह, राजीव द्विवेदी,तुफैल अहमद खान नरेंद्र चंचल कुशवाहा, विवेक पांडे, अतुल कुशवाहा, लकी ठाकुर, अनवर अली, विकास यादव आदि लोगों ने राहत सामग्री बांटी।।