उरई जालौन-देश में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी में अपनी जान और अपने परिवार की परवाह न करते हुए समाचारों का संकलन कर पाठकों तक ताजा खबरों को पहुंचाने वाले पत्रकारो की अहम भूमिका रही है। ऐसे जांबाज कोरोना योद्धाओं का उरई शहर के कोंच बस स्टैंड झाँसी रोड़ स्वर्गधाम के आगे स्थित श्री कारसदेव मार्वल के प्रोपराइटर प्रेमचंद अग्रवाल (पिंटू सेठ)ने अपने दुकान पर सभी कोरोना योद्धाओं को तौलिया पहना कर स्मृति चिन्ह ,सैनेटाइजर के साथ मास्क देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही लोगो को शोशल डिस्टेंसिस का पालन करवाने के लिए चर्चा भी की गई।

इस मौके पर-लगभग दो दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।जिनमे से प्रमुख रूप से सोनी न्यूज़ के चीफ एडीटर अजय सोनी,दूरदर्शन/आकाशवाणी से सुनीता सिंह,सोनी न्यूज़ से रंजीत सिंह,अमित कुमार,मानवेंद्र सिंह, रामजीवन, महावीर, शिवम सिंह, प्रदीप महतवानी, अमित कुमार, रविंद्र गौतम, महेंद्र कुमार, कुलदीप मिश्रा, मुनव्वर अली, संजीव सपोलिया, नसीम पत्रकार, सुनील कुशवाहा, कुलदीप गोस्वामी, सौरभ पांडे, गोविंदा दाऊ, रविकांत गौतम, बड़े गुप्ता, सिद्धार्थ भाई, सुधीर राना, राहुल गुप्ता, शैलेंद्र गौतम, अवनीश दुबे, कैलाश पत्रकार, आशुतोष शर्मा, नितिन सहारा, प्रदीप त्रिपाठी, राजेश त्रिवेदी, शोभित गुप्ता, श्रीकांत शर्मा, आदि का सम्मान किया गया।

सम्मान करने वालो में श्री कारसदेव मार्वल के प्रोपराइटर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जब से कोरोना वायरस बीमारी को लेकर लाँकडाउन सरकार द्वारा शुरू किया गया तब से वह गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का काम कर रहे है और आगे भी गरीब परिवारों की हर संभव मदद इस महामारी में करते रहेंगे।

जिन्होंने खाद्यान्न वितरण में सहयोग किया वह भी इस मौके पर मौजूद रहे जिनमे सत्यम अग्रवाल,यश अग्रवाल,जयप्रकाश गौतम,कुलदीप अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,अजय गौतम (गुडडे मार्वल ठेकेदार),महेश राठौर,राजू गुप्ता,सुरेश राठौर,आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट-रंजीत सिंह के साथ अमित कुमार जनपद जालौन।