मऊरानीपुर लॉक डाउन के दौरान नवप्रगति शांति सेवा संस्थान एव बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा ने जो मजबूरों के लिए योगदान दिया वो एक सराहनीय कार्य है यह बात नवप्रगति शांति सेवा संस्थान एवम बुन्देलखण्ड मुक्ति मौर्चा द्वारा बनवाये जा रहे ।जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के चलते नवप्रगति शांति सेवा संस्थान एवम बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में पहले मजबूरों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की थी।अब निशुल्क फेस मास्क बनवाकर उनका वितरण कर रहे है।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष एव फेस मास्क बैंक के संचालक विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि फेस मास्क कोरोना संक्रमण की रोकथाम का कारगर उपाय है।हमारी संस्था फेस मास्क का वितरण निशुल्क वितरण कर रही है रविवार को नगर के प्रमुख चौराहों व गली मुहल्लों में मास्क बितरण किये एव लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया ।इस दौरान रबिन्द्र सिह ,मुकेश राजपूत ,सुरेश बाबा ,टिंकू सिह , शंकर अहिरवार ,मनीष साहू ,बद्री सेन ,सोनू चौहान,शुभम बैध,हरिशंकर साहू, श्याम सिह ब्रजेश पायक,रफीक खान,आलोक सिंह, श्याम सिंह राजावत,प्रेमनारायण अहिवार,मुन्ना राजा,,राजाराम बघेल,बलराम सिंह,रोहित शर्मा,संजू पायक आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्टर संजीव तिवारी मऊरानीपुर*