*👉🏻लॉक डाउन तोड़ने वालों पर प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाही*

*👉🏻तहसीलदार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो को उठक बैठक के साथ मुर्गा बनाया*

जनपद जालौन में कई जगह लोग प्रशासन के लाख समझाने के बाबजूद लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए नही देखे जा रहे है।
जिला प्रशासन भी अब यह बात समझ चुका है कि लोग समझाने से नही मानने वाले इसलिए प्रशासन ने भी सख्त रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है।


मामला जालौन के नगर कोंच का है जहाँ पर लोगो ने बिना बजह ही घर से निकलना शुरू कर दिया।इसी के चलते नगर के हालातों का जायजा लेने निकले तहसीलदार व नायव तहसीलदार कोंच ने जब लोगो को बिना बजह सड़को पर घूमते हुए देखा तो उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने लोगो को डंडे मारते हुये मुर्गा बनाना और कान पकड़कर उठक बैठक लगवानी शुरू कर दी।नगर में बिना बजह घूम रहे लोगों की तहसीलदार ने जमकर क्लास ली और बीच सड़क पर ही युवाओं को मुर्गा बना दिया वही कई लोगो से कान पकड़वाकर गलती स्वीकार करवाते हुए उठक बैठक भी लगवाई।

*सोनी न्यूज़ के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार।*