अतरौलिया।कॅरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन घोसित होने से एक तरफ जहां लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए और देश को बचाने के लिए शासन प्रशासन का मदद करते हुए उन्हें दान दे रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ नाफाखोरों के लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो रहा है ।शासन के अनुसार जिले में किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों की कमी नहीं है फिर भी कुछ नफाखोरो द्वारा सामानों को डंप करके उसका रेट बढ़ा दिए हैं जिसकी सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे अपने दल बल के साथ अतरौलिया पहुंचे नफ़ाखोरी की शिकायत पर राजेश किराना स्टोर, व सुबास किराना स्टोर आचैक निरीक्षण किये,दोनों दुकानों जिनका रेट तथा स्टाफ को भी चेक किए हैं अनियमितता मिलने पर दोनों व्यापारियों को सख्त हिदायत के साथ छोड़ दिया गया इसके अलावा उक्त अधिकारियों ने सब्जी की दुकानदार का भी चेतावनी दी
बता दे कि बुधवार की सुबह 8:00 बजे जैसे ही किराना की दुकानें खुली उनका रेट आसमान छूने लगा


रात देश के प्रधानमंत्री के घोषणा के पहले आलू ₹20 से बढ़ाकर ₹50 ,टमाटर 25 से बढ़ाकर ₹60, मरचा ₹10 पाव से बढ़ाकर ₹200 पाव,इसके अलावा दाल ₹80 से बढ़ाकर ₹120, चीनी ₹40 से बढ़ाकर ₹50, नमक ₹20 से ₹35 ,कुछ लोगों द्वारा किया गया है वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों को जहां से सब्जियों को लाते हैं वहीं से महंगी मिल रही है इसलिए महंगा बेचना हम लोगो की मजबूरी है ,जबकि खाद्य प्रशासन द्वारा बार-बार बताया जा रहा है कि खाद्य पदार्थ की कमी ना होने पाएगी और ना है इसके बाद भी इस तरीके से लोग नाफ़ाख़ोरी पर आ चुके हैं। इस संबंध में उप जिलाधिकारी पूरनपुर दिनेश मिश्र ने कहा कि अतरौलिया बाजार की दो व्यापारियों के खिलाफ शिकायत मिली थी की यह माल डम करदाम बड़ा के बेच रहे हैं जिसकी जांच की गई जांच में उनका स्टॉक चेक किया गया शिकायत झूठी पाई गई

*सोनी न्यूज़ विशेष त्रिपाठी जिला संवाददाता आजमगढ़ हमारे चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 94 52 17 1219 विज्ञापन के लिए भी संपर्क कर सकते हैं*