उरई(जालौन)- उरई शहर के अम्बेडकर चौराहे पर करीब 40-50 बच्चों ने जाम लगाकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कॉपी चेकिंग में हुई गड़बड़ी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।वही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची।पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की।पर छात्र नही माने।इसी की देखते हुए। सिटी सीओ-सन्तोष कुमार पहुँचे। वही पुलिस ने रोड़ से बच्चों को हटाने की कोशिश की तो छात्र उग्र हो उठे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।इसी को देखते हुए पीएससी बल बुलाया गया।जब तक पीएससी बल आता तब तक उरई सिटीसीओ-सन्तोष कुमार ने छात्रों को समझा बुझाकर व मौके पर पहुचे एसडीएम को ज्ञापन देकर छात्रों को वहाँ से हटाया।

छात्रों की माँगे है कि इस सत्र की सभी उत्तर पत्रिकाओं का पुनः मूल्यांकन कराया जाए/
इस सत्र के रिजल्ट के जांच कर पुनः सही रिजल्ट को सही किया जाए।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा जारी इस सत्र की परीक्षा परिणाम की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
इस सत्र के घोषित परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी भाग खामियों के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
दलित वाहन वंचित समुदाय के छात्रों उनको स्कालरशिप मिलता है उनके रिजल्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उनका स्कॉलरशिप प्रभावित ना हो।छात्र-छत्राओं ने कहा अगर हमारी माँगे पूरी नही होती।तो हम करेंगे उग्र प्रदर्शन।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार