अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्यासी का नामांकन प्रशासन ने खारिज कर दिया है,, पर्चा खारिज करने के पीछे नामांकन पत्र में त्रुटि बताई जा रही है,,, आरोप है कि भाजपा के इशारे पर पर्चा खारिज किया गया है,, हलाकि जिलाधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नही हैं। जातीय समीकरणों के मुताबिक उम्मेद निषाद का पर्चा खारिज़ होने से सीधे तौर पर भाजपा को फायदा होगा। नामांकन पत्र में त्रुटियों का हवाला देकर प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्यासी उम्मेद निषाद का नामांकन खारिज कर दिया है,,, कांग्रेस प्रत्यासी का नामांकन खारिज होने के बाद जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गयी है,, उम्मेद का आरोप है कि हमने चार सेट में नामांकन किया था,,, पहला सेट 22 तारीख को किया,, जिस पर प्रशासन ने एक नोटिस दिया कि नामांकन पत्र में बैंक खाता नही है,,, जिसको मैंने उपलब्ध करा दिया था,,, पूरे देश मे तानाशाही चल रही है,,, प्रशासन ने मेरा पर्चा खारिज कर दिया है और डीएम मारपीट पर उतारू हो गए और मुझको बाहर कर दिया,, अब हम चुनाव आयोग जाएंगे, जिलाध्यक्ष मेराज़ुद्दीन किछौछवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व दिल्ली शासन के नेतृत्व में नामांकन खारिज़ किया गया है,, प्रदेश नेतृत्व से बात करके हम धरने पर बैठेंगे। इस सम्बंध में अभी डीएम कुछ बोलने को तैयार नही है ,,कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा ब्यवस्था बढ़ा दी गयी है।

रिपोर्ट:देवेन्द्र प्रताप सिंह

देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net