कानपुर(बिधनू):प्राकृतिक वातावरण पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में एक बड़ी भूमिका निभाता है और यह मनुष्यों, पशुओं और अन्य जीवित चीजो को बढ़ने और स्वाभाविक रूप से विकसित होने में मदद करता है। हर किसी को हमारे पर्यावरण को कैसे बचाया जाये और इसे सुरक्षित रखने के बारे में जानना चाहिए ताकि इस ग्रह पर जीवन के अस्तित्व को जारी रखने के लिए प्रकृति का संतुलन सुनिश्चित हो सके|और इसी दौर में आज पं. भागीरथ रूपनारायण शिशु मंदिर हायरसेकण्ड्री स्कूल में मंगलवार को छात्र छात्राओं व अध्यापको के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने पौधे लगाए जिसमें फलदार और छायादार पौधे शामिल हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजय त्रिपाठी ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

जिस प्रकार लोग अपने बच्चों से प्यार करते हैं ठीक उसी प्रकार पौधे से भी प्यार करना सीखें ताकि क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बना रहे।इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक श्री जगतनारायण त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक संजय त्रिपाठी,श्यामेश कुशवाहा,श्री कामता प्रसाद द्विवेदी व समस्त अध्यापक,अध्यापिकाएं व छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।