पुलिस की निगरानी में चल रहा था फर्जी कम्पनी का खेल

झाँसी हंसारी चौकी इंचार्ज को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की एक कंपनी फर्जी तरीक़े से चल रहा है
लेकिन कार्यवाही तक का नाम नही लिया जा रहा था जो कि हसारी चौकी का एक पुलिस कर्मी उस फर्जी कम्पनी से मिला हुआ था ओर उस पुलिस कर्मी का फर्जी कम्पनी से महीना बंदा हुआ था ! जिससे फर्जी कम्पनी से महीना आता था और इस कंपनी में दो हजार से ज्यादा लोग लगे हुए थे जो कि ये कम्पनी हर एक लड़के से 47000 हजार रुपये लेकर जोइनिंग कर रही थी ! जैसे ही नए चौकी इंचार्ज महाराज सिंह को सूचना मिली की कंपनी भागने की फिराक में है और ट्रक में समान लद रहा है तो तुरंत पकड़ लिया और चौकी लाया गया है और फर्जी कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है !

रिपोर्ट – अरुण वर्मा