✍उरई (जालौन)-
पुलिस कप्तान के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और जो भी व्यक्ति इस लॉक डाउन के दौरान घरों से निकले और दोपहिया वाहनो में हेलमेट नहीं लगाए पाए गए उनका पुलिस ने चालान किया। इस तरह 37 वाहन चालको का चालान हुआ और 12 हजार से अधिक सम्मन शुल्क पुलिस ने बसूला ।

पुलिस अधीक्षक डा0 सतीश कुमार के नेतृत्व में जिला परिषद पर एस0पी0 कार्यालय के बाहर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक-एक बाइक चालक को रोका और उनसे पूछा कि लॉक डाउन के दौरान किसलिए निकलें हुए है तथा हेलमेट क्यों नहीं लगाए जिसका लोगो ने अलग-अलग तरीके से जबाब दिया। पुलिस अधीक्षक ने सख्त हिदायत दी कि लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में बिना आवश्यक कार्य के घरों से बिल्कुल न निकलें और जरूरत पड़ती भी है तो दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट, कागजात अवश्य साथ लेकर चलें अन्यथा उनका चालान होगा। वहीं उन्होने कहा कि हम सभी की जिम्मेंदारी है कि नियम के साथ चलें, पुलिस को चालान न करना पड़ें। वही इस वाहन चेकिंग अभियान मेें नियम विरूद्व बिना हेलमेट और अन्य कारणो से चल रहीं 37 गाडिय़ों को पकड़ा गया और 12 हजार 2 सौ सम्मन शुल्क पुलिस ने वसूल किया। इस मौके पर ट्रॉफिक इंस्पेक्टर लखन लाल यादव, समरजीत व सचिन आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍