पाकिस्तानी टिड्डी ने जहाँ झांसी जिले में दस्तक दे दी है। जिसके चलते जिले की किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है। जिसके चलते  मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी ने पहले से तैयारियां करते हुए  तहसील प्रसाशन के साथ मिलके किसानों को जागरूक किया और पाकिस्तानी टिड्डी को भगाने का अनोखा अंदाज अपनाया। उन्होंने डीजे की तेज धुन की मदद से टिड्डी को भगाने का तरीका निकाला।

झांसी जनपद में जगह जगह पाकिस्तानी टिड्डियां दिखाई दे रही है। जिसे देखकर झांसी जनपद के साथ बुंदेलखंड के किसानों को माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है। किसानों की चिंता को देखते हुए झांसी जिलाधिकारी आंध्रा बामसी के निर्देशन में मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने तहसीलदार राकेश कुमार  व नायव तहसीलदार अवनीश सिंह  ने लेखपालो के साथ मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के किसानों को पाकिस्तानी टिड्डियों से उनकी फसल बचाने के लिए थाली, डोल, नगाड़ो व डीजे की धुन से टिड्डियों को भगाने का तरीका वताया ।ताकि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के किसानों की फसलों को कोई नुकसान न हो सके। उपजिलाधिकारी ने किसानों से अपील की । कि किसान  अपनी फसलो की उपज अच्छी करने के लिए दिन रात खेतो पर बने रहते है। ऐसे में उनकी फसल पर टिड्डियों  के प्रकोप का संकट मंडरा रहा है।इसके लिए किसान इन उपायों का प्रयोग कर अपनी फसल बचा सकते है।

रिपोर्टर- संजीव तिवारी

SONI NEWS मऊरानीपुर झांसी